मसूरी : पर्यटन स्थल मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत हटाए गए अवैध खोखे और पटरी वालों के लिए नगर अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा वेंडर जोन बनाने की घोषणा के बाद प्रभावित लोगों ने राहत की सांस ली है. इस घोषणा से गदगद होकर इन प्रभावितों ने सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर नगर पालिका अध्यक्ष का सम्मान किया.

इस मौके पर नगर अध्यक्ष ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनका उद्देश्य शहर को संगठित करना है न कि किसी को बेरोजगार करना. यही कारण रहा कि प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जैसे ही मसूरी में अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू किया तो उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी के साथ तत्काल विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया और वेंडर जोन के लिए तीन से चार स्थानों की पहचान की. ताकि उन जगहों पर वेंडर जोन बनाकर प्रभावित लोगों को विस्थापित किया जा सके।

मसूरी में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान से प्रभावित लोगों के लिए नगर अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा वेंडर जोन बनाने की घोषणा से प्रभावितों में उम्मीद की किरण जगी है. जिस पर उन्होंने नगर सभागार में नगर अध्यक्ष अनुज गुप्ता का स्वागत व सम्मान किया। इस मौके पर पूजा लाल ने कहा कि नगर अध्यक्ष अनुज गुप्ता को न केवल अतिक्रमण के दायरे में आए लोगों की चिंता है, बल्कि वेंडर जोन बनाकर उनके परिवारों के भरण पोषण की भी व्यवस्था कर रहे हैं.

हालांकि नगर अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने सम्मान के लिए माला पहनने से इनकार कर दिया और कहा कि वह इस सम्मान को तभी स्वीकार करेंगे जब उनके लिए वेंडर जोन की व्यवस्था पूरी हो जाएगी. नगर अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि शहर में काफी अतिक्रमण हुआ है, जिसका गलत संदेश पूरे प्रदेश और देश में जा रहा है.

इस कारण मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की गयी. शहर का मुखिया होने के नाते उन्हें अतिक्रमण से प्रभावित लोगों की भी फिक्र रहती है, आखिर वह भी तो एक इंसान है, उनके लिए उन्होंने सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट के साथ वेंडर जोन की योजना पहले ही बना ली थी, ताकि प्रभावित लोगों को पता चल सके. वेंडर जोन में विस्थापित किया जा सकता है।

यह पूरी तरह से गलत और भ्रामक है कि हमने इस पर ट्रेड यूनियन की बैठक के बाद ही संज्ञान लिया। इसके लिए अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू करने से पहले ही जगह की पहचान कर ली गई. इतना ही नहीं मैसानिक लाॅज बस स्टैण्ड पर वेंडर जोन बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। अन्य जगहों पर भी जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, जिसे सुधारने के लिए यह कदम भी जरूरी था.

इसमें भी सभी का सहयोग जरूरी है। कुछ लोग प्रभावित लोगों को बचाकर अपनी राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं, ऐसे लोगों के बहकावे में न आएं। ये वही लोग हैं जो लगातार पहले ट्रैकमेन के खिलाफ अभियान चलाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब किसी को भी सड़कों पर अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा. साथ ही एक बार फिर स्पष्ट किया जाता है कि जिनकी रसीदें काटी गई हैं वे वैध नहीं हैं, लेकिन जिनकी रसीदें सही हैं उन्हें विस्थापित किया जाएगा.

मसूरी उत्‍तराखंड न्यूज़ :अतिक्रमण के नाम पर पानी के प्याऊ तोड़े जाने के विरोध में ट्रेड यूनियन ने जैन धर्मशाला परिसर में धरना दिया

इस अवसर पर नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी यूडी तिवारी, कार्यालय अधीक्षक महावीर राणा, सहित बड़ी संख्या में अतिक्रमण अभियान से प्रभावित लोग मौजूद रहे.

चेयरमैन के लिए वेंडर जोन का काम किसी चुनौती से कम नहींशहर के विकास कार्यों में बाधा डालने वाला सर्कल फिर सक्रिय हो गया है वेंडर जोन के काम में बाधा डालने वालों को जनता के सामने बेनकाब किया जाएगा

अतिक्रमण हटाने के अभियान से प्रभावित लोगों के लिए वेंडर जोन बनाने का काम भले ही नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने शुरू किया हो, लेकिन शहर के विकास कार्यों में हमेशा बाधा डालने वाला शरारती गुट फिर से सक्रिय हो गया है.

जिससे वेंडर जोन का काम चेयरमैन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। सूत्रों के मुताबिक इस मंडल की शनि दृष्टि अब वेंडर जोन के काम में बाधा डालने पर टिकी है। सूत्रों से पता चला है कि ये लोग किसी भी हाल में वेंडर जोन का काम रोकना चाहते हैं, ताकि इस बहाने नगर पालिका को घेरने के लिए राजनीति कर सकें. यहां यह भी बताना जरूरी है कि ये वही लोग वेंडरों के प्रति सहानुभूति दिखाकर अपनी भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और यही लोग उनके लिए बनाए जा रहे वेंडर जोन के काम को रोकने के लिए सक्रिय हो गए हैं.

ऐसा लगता है कि मसूरी नगर पालिका द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से इस मण्डली का पेट फूलने लगा है। हालांकि जो भी हो, नगर पालिका अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि किसी भी हाल में वेंडर जोन बनाए जाएंगे और प्रभावित लोगों को रोजगार के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. अगर कोई इसमें बाधा डालता है तो उसे जनता के सामने बेनकाब किया जाएगा।