मसूरी, पहाड़ न्यूज़ टीम

कुलड़ी स्थित एक रेस्टोरेंट के सभागार में सदभावना संस्था की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें वर्ष की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया. उसके बाद नई कार्यकारिणी चुनी गई, जिसमें सुनील पंवार अध्यक्ष और अरविंद सोनकर महासचिव चुने गए।

सदभावना संस्था की बैठक विश्व शांति पाठ से शुरू हुई, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति भगवती प्रसाद कुकरेती ने 1993 में संस्था की स्थापना को याद करते हुए सदभावना के मूल उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सदभावना अपने नाम के अनुरूप समाज के हर वर्ग की सेवा करती है।

उन्होंने कहा कि संगठन ने मानव सेवा के मूलमंत्र के साथ इस सच्ची भावना से 29 साल पूरे किए हैं। उन्होंने सदभावना के संस्थापक राजेंद्र चोपड़ा, हरभजन सिंह ठुकराल व जावेद खान को भी याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि संगठन अपने उद्देश्यों के अनुसार लगातार समाज की सेवा कर रहा है. सदभावना संस्था ने आगामी माह में नेत्र परीक्षण शिविर एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की।

बैठक के बाद नई कार्यकारणी का चुनाव संस्था के संरक्षक अनुज तायल एवं रफीक अहमद की देखरेख में निर्विरोध संपन्न किया गया . सुनील पंवार अध्यक्ष, अरविंद सोनकर महामंत्री, नीति शर्मा कोषाध्यक्ष, संदीप अग्रवाल उपाध्यक्ष, राजीव अग्रवाल सहसचिव, व कार्यकारणी हेतु शिव अरोड़ा, संदीप अग्रवाल चुने गए।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील पंवार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सदभावना संस्था के उद्देश्य के अनुरूप कार्यकारिणी समाज सेवा का कार्य करेगी और सभी सदस्यों के सहयोग से संस्था को एक नए आयाम पर ले जाएगी. इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष ओपी उनियाल, भरोसी रावत, गुरूचरण लाल चढढा आदि मौजूद थे.