मसूरी , PAHAAD NEWS TEAM

बालाहिसार में स्थानीय लोग लंबे समय से पानी की एक बूंद के लिए तरस रहे हैं. जिससे लोगों में जल संस्थान और जल निगम के प्रति आक्रोश बढ़ गया। जिस पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने जल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर तत्काल प्रभाव से पानी उपलब्ध कराने को कहा.

बालाहिसार में करीब 15 दिनों से स्थानीय लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लाइन खोदते समय जल निगम ने पानी की लाइन तोड़ दी, जिससे लोगों का पानी रुक गया. इस संबंध में जल निगम और जल संस्थान से कई बार गुहार लगाई गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लोगों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल को समस्या बताई, जिस पर उन्होंने बालाहिसार जाकर जल संस्थान व जल निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर कहा कि जनता को पानी उपलब्ध कराया जाए. बताया गया कि लाइन चोक हो गई है जिससे पानी नहीं जा पा रहा है, जिस पर तत्काल नई अस्थाई लाइन बिछाकर पानी देने को कहा गया और फाल्ट पाए जाने पर उस लाइन को चालू किया जाए. इस अवसर पर जल निगम के अभियंता, परियोजना प्रबंधक एवं जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत सहित स्थानीय जनता मौजूद थी.