मसूरी , पहाड़ न्यूज टीम

नगर पालिका सभासद गीता कुमाई ने अपने वार्ड की समस्याओं के समाधान के लिए चौपाल लगाकर नई पहल की है. उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान कुछ समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया और कुछ समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया गया.

पालिका पार्षद गीता कुमाई ने मालरोड झूलाघर के पास एक होटल के प्रांगण में चौपाल का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि चौपाल में क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की गई और उनके समाधान का प्रयास किया गया. उन्होंने कहा कि चौपाल का उद्देश्य है कि जनप्रतिनिधि घर-घर जायें, मुहल्लों में चौपाल लगायें और उनकी मूलभूत समस्याओं को सुनें और उनका समाधान करें. उन्होंने कहा कि जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत क्षेत्र में पानी और सीवर की समस्या का समाधान करेंगे. जबकि नगर पालिका के इंजीनियर रमेश बिष्ट सड़कों की मरम्मत से जुड़ी समस्या का समाधान करेंगे. वहीं कीन इंस्टीट्यूट के मैनेजर अशोक भी यहां सफाई के लिए मौजूद हैं. ताकि लोगों के दरवाजे पर जाकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके।

उन्होंने कहा कि बारिश आने वाली है, नालों में अवैध निर्माणों का मलबा डाला जा रहा है, जिससे नालियां बंद हैं. ऐसे में बारिश से पहले नगर पालिका द्वारा नालों की सफाई कराई जाएगी। इसके साथ ही एमडीडीए से कहा जायेगा कि अवैध निर्माणों का मलवा नाले खालों में न डाले इसके लिए सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करें . साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि वे कूड़ा नगर पालिका या कीन संस्था को दें, इधर-उधर न फेंके. इस मौके पर विपिन गुप्ता, उमा भंडारी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी यूडी तिवारी, सहित मुहल्लें के नागरिक मौजूद रहे.