मसूरी , पहाड़ न्यूज टीम

गांधी चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में खाने को लेकर काफी हंगामा हुआ. बताया जा रहा है कि यहां के पर्यटकों ने रेस्टोरेंट स्टाफ के साथ बदसलूकी की. खाना खाने के बाद पर्यटकों ने भी बिल देने से मना कर दिया। रेस्टोरेंट के मालिक ने जब इस बारे में बात की तो उन्होंने उसके साथ भी गाली-गलौज की।

रेस्टोरेंट मालिक ने बताया कि उसके रेस्टोरेंट में एक ही परिवार के करीब 10 से 12 लोग खाना खाने आए थे. खाना खाने से पहले भी वे रेस्टोरेंट के कर्मचारियों को लगातार अभद्रता कर रहे थे. साथ ही खाना खाते समय गंदगी भी फैला रहे थे। बाद में बिल देने से इंकार करने लगे। इस दौरान एक महिला ने रेस्टोरेंट मालिक से अभद्रता की। जिस पर रेस्टोरेंट मालिक भी भड़क गए। इस दौरान दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक भी हो गई। वहीं हंगामे को देख रेस्टोरेंट में भीड़ जमा हो गई।

जिसके बाद मामले को बढ़ता देख मसूरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद दोनों पक्षों को मसूरी गांधी चौकी ले जाया गया। जहां काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे से माफीनामा लिखकर आपसी समझौता किया।