मसूरी , पहाड़ न्यूज टीम

विश्व योग दिवस के अवसर पर योग दिवस पर मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए विभिन्न संस्थाओं एवं विद्यालयों सहित मोहल्लों में उत्साह एवं उल्लास के साथ योग किया गया। इस मौके पर बीजेपी मसूरी मंडल ने सभी शक्ति केंद्रों पर योग किया. इसके साथ ही अलग-अलग जगहों पर मोहल्लों में योग भी किया गया. जफर हाल मुहल्ले में योगाचार्य लक्ष्मी उनियाल ने मोहल्ले के लोगों से योग कराया और योग से होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज सबसे बड़ा दिन है। इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2015 में इसी दिन योग दिवस मनाना शुरू किया था। उन्होंने बताया कि इससे शरीर को मजबूती मिलती है, प्राणायाम से सांसें बढ़ती हैं, हृदय गति में सुधार होता है और कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है।

वहीं छावनी क्षेत्र के ग्रीन माउंट में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अनीता पुंडीर के नेतृत्व में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न आसन करने के साथ ही प्राणायाम भी किया गया. योग कार्यक्रम के दौरान किस रोग में कौन सा योग करना चाहिए, इसकी भी जानकारी योग साधकों को दी गई। बताया गया कि योग से सभी रोगों में लाभ मिलता है और कई गंभीर रोगों में योग बहुत लाभकारी होता है। इस अवसर पर अनीता पुंडीर, धनेंद्र पुंडीर, नीरा धनाई, सुनीता पुंडीर, संगीता, चमन देई पंवार, कृष्णा पंवार, चंदा पुंडीर सहित महिलाएं मौजूद रहीं।

वही मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज एनसीसी, एनएसएस, गाइड सहित सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों व कर्मचारियों ने योग कार्यक्रम में भाग लिया. इस अवसर पर शिक्षिका नीलम चौहान व संगीता कंडियाल ने छात्राओं को योग कराया और इसके महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उत्तराखंड बालिका बटालियन के सूबेदार गुड्डू सिंह भी मौजूद थे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी और उनके जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव पर प्रकाश डाला।

वहीं सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज में योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय की योग छात्रा रिया नेगी की देखरेख में शिक्षकों ने छात्राओं के साथ योग किया। इस अवसर पर योग छात्रा रिया नेगी ने आधुनिक समय में योग की उत्पत्ति, विकास और आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए पूरे स्कूल परिवार को योगासन कराया। और विभिन्न आसनों के फायदों के बारे में बताया। अंत में प्राचार्य डॉ. नम्रता श्रीवास्तव ने रिया नेगी का आभार व्यक्त किया। योग दिवस पर करणी सेना ने गांधी चौक पर योग किया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।