मसूरी, पहाड़ न्यूज टीम

शहर के युवा व्यवसायी ने भारत का पहला बाइक रैंटल एप रेन टो नाम से लॉच किया है, जिसका उद्घाटन नगर अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने किया। इसके जरिए अब मसूरी आने वाले पर्यटकों को किराए पर स्कूटी और बाइक के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और वे इस एप के जरिए सेवा ले सकेंगे।

कुलड़ी स्थित एक रेस्टोरेंट के सभागार में आयोजित रेन टो एप के उद्घाटन के मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि मसूरी के लिए यह गर्व की बात है कि यहां के युवा व्यवसायी ने स्कूटी बाइक किराए पर देने के लिए एप जारी किया है. जिससे सैलानियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इससे अन्य युवा भी प्रेरित होंगे और ऐसे अन्य व्यवसायों में भी एप तैयार कर सकेंगे। नगर पालिका की तरफ से पूरा सहयोग दिया जाएगा। इस मौके पर एप लांच करने वाले युवा हर्ष रोहिला ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेन टो एप लांच किया गया है। इस ऐप के जरिए रेंटल स्कूटी बाइक उपलब्ध कराई जाएगी। यह एक ऑनलाइन बिजनेस है, इसमें खास बात यह है कि जिन टूरिस्ट प्लेसेस में टूरिस्ट घूमना चाहते हैं, उन्हें किसी से पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी, इसमें मसूरी के सभी टूरिस्ट प्लेसेज को जोड़ा गया है और इस ऐप में वहां जाने का रास्ता भी बताया गया है, पर्यटक जीपीएस का उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इससे जहां युवाओं को रोजगार मिलेगा वहीं मसूरी में जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी, वहीं युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी कि वे भी इस तरह का एप बनाकर स्वरोजगार को बढ़ावा दे सकते हैं.
इस मौके पर ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि हर्ष रोहिल्ला ने लंदन से पढ़ाई की है और वह वहां से आकर यहां अपना बिजनेस शुरू कर रहे हैं, जो मसूरी में डिजिटल इंडिया का पहला उदाहरण होगा. इस मौके पर अभिषेक, एनके साहनी, स्मृति हरि, राकेश अग्रवाल, सुशील कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए और हर्ष को बधाई दी.
कार्यक्रम में सतीश कुमार, जगजीत कुकरेजा, भारत भूषण, रवि गोयल, नागेद्र उनियाल, तनमीत खालसा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.