मसूरी : हाल ही में मैगी प्वाइंट पर चाकू मारने की घटना के वांछित आरोपियों में से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसे कोर्ट में पेश किया गया.

ज्ञात हो कि बीते दिनों मसूरी में देहरादून रोड स्थित नेगी प्वाइंट पर कुछ युवकों द्वारा चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें 3 लोग घायल हो गए थे. जिसमें भगत सिंह रावत पुत्र कल्याण सिंह रावत शक्ति कॉलोनी हाथी बड़कला देहरादून ने थाना मसूरी में शिकायत दी थी, जिसमें उनके द्वारा आरोप लगाया गया था कि उनके बेटे अजय रावत और विजय रावत अपने कुछ दोस्तों के साथ शादी के कार्ड बांटने के लिए मसूरी आए थे। रात में कोल्हूखेत मैगी प्वाईन्ट के पास एक रेस्टोरेंट में कुछ युवकों से कहासुनी करने पर मारपीट कर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया, जिस पर मसूरी थाने में आरोपियों की तलाशी व गिरफ्तारी का अभियान चलाया गया.

जांच के दौरान चार आरोपी रवि ग्रोवर पुत्र नन्द लाल ग्रोवर, अँशुल राणा पुत्र जगजीत राणा, आशीष उपाध्याय उर्फ बजरंगी पुत्र सुनील कुमार, अभिषेक बजरंगी पुत्र अनिल शर्मा जांच के दौरान सामने आए। उक्त आरोपियों के सामने आते ही गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए, लेकिन चारों आरोपी अपने घरों से फरार हो गए थे।

इसी क्रम में उक्त आरोप से जुड़े एक आरोपी अंश उर्फ ​​अंशुल राणा को उसके घर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों को पकड़ने वालों में पुलिस टीम के एसएसआई गुमान सिंह नेगी, एसओजी के सिपाही किरण कुमार, अजय कुमार और यशपाल कोतवाली मसूरी शामिल हैं।