नैनबाग :

नैनबाग खेलकूद सांस्कृतिक विकास शरदोत्सव समारोह समिति की एक अहम बैठक आज नैनबाग सरदार सिंह रावत इण्टर कॉलेज में संपन्न हुई जिसमे तय किया गया की इस बार नैनबाग शरदोत्सव का आयोजन 14 से 16 नवम्बर होना है। समिति की अगली बैठक 16 अक्टूबर को होंगे जिसमे की आगे की चर्चा की जाएंगे। आज में बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को आमंत्रित हेतु प्रस्ताव रखा गया है और समिति के अध्यक्ष डॉ ० वीरेंदर सिंह रावत ने कहा है हम इस बार 35वॉ शरदोत्सव मनाने जा रहे है जिसको लेकर हम अपनी तैयारी पूरी करने में लग गए है।

उनहोंने कहा की पिछले 35सालो से हम ये आयोजन करते आ रहे है जो की नैनबाग छेत्र के विकाश में एक मील का पत्थर साबित हुवा है। इस आयोजन को लेकर छेत्र के लोगो को काफी इंज़ार रहता है।

बैठक में प्रदीप कवि, दिनेश सिंह कैंतुरा, विक्रम सिंह चौहान, सोवन सिंह रावत, शरण सिंह पवार, चमन लाल वर्मा, विक्रम सिंह कैंतुरा, गंभीर सिंह रावत, प्रधान अनिल बिजलवान, गुलशन कवि,प्रवीण सिंह चौहान, अनूप सिंह पवार ,महेश तोमर, देशपाल सिंह पवार ,अजीत कंबोज, बिरेश कवि, वीरेंद्र रमोला आदि लोग मौजूद रहे।