नैनबाग, PAHAAD NEWS TEAM

तहसील नैनबाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत टटोर के काश्तकार चंदन सिंह तोमर अर्जुन सिंह रावत व खजान सिंह तोमर का बगीचा आग लगने के कारण कई फलदार वृक्ष जिसमें आम नींबू मौसमी के लगभग 35 से 40 पेड़ जलकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ग्राम पंचायत टटोर के मध्य पंतवाड़ी रोड के समीप अचानक आग लगने के कारण आग तेजी से फैलती हुई बगीचे में लग गई। जिसमें काश्तकारों के कई फलदार वृक्ष क्षतिग्रस्त नष्ट हो गए हैं।काश्तकारों का कहना है कि यह बगीचा हमारे द्वारा लगभग 8 वर्ष पहले लगाया गया था जिसमें कि हमें नकदी फसल के रूप में आय प्राप्त हो रही थी जिससे हम लोग अपने तथा अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। गांव वालों तथा काश्तकारों द्वारा समय रहते आग बुझा दी गई । तथा इसकी सूचना तहसीलदार महोदया नैनबाग साक्षी उपाध्याय को दी गई जिसमें उनके द्वारा राजस्व उपनिरीक्षक धनीलाल नैनबाग व उद्यान सचल दल अधिकारी नैनबाग को मौके पर संयुक्त निरीक्षण हेतु निर्देशित किया गया जिसमें दोनों अधिकारियों ने संयुक्त रूप से मौके में जाकर बगीचे का निरीक्षण कर रिपोर्ट तहसीलदार महोदया को सौंप दी है।