नैनबाग, PAHAAD NEWS TEAM

नैनबाग बाजार दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यमुना नदी के तट पर टिहरी जिले का अंतिम कस्बा है नैनबाग बाजार के साथ-साथ घरों का कूड़ा एवं नालियों का गंदा पानी सीधे यमुना नदी में जा रहा है ।कूड़ा निस्तारण हेतु शासन प्रशासन की तरफ से यहां पर कोई भी सुविधा नहीं है नैनबाग कस्बा ग्राम पंचायत टटोर के अंतर्गत आता है जिसकी लगभग 5000 आबादी है नैनबाग व्यापारियों तथा ग्राम पंचायत द्वारा कई बार कूड़े निस्तारण की डंपिंग व्यवस्था हेतु स्थानीय प्रशासन तहसील द्वारा मांग की गई है लेकिन अब तक यहां कूड़ा निस्तारण की कोई ठोस व्यवस्था नहीं बन पाई है स्थानीय निवासी व पूर्व प्रधान गंभीर सिंह रावत का कहना है कि कई बार पूर्व में भी व्यापारियों ग्राम पंचायत व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा कूड़ा निस्तारण डंपिंग जोन हेतु जिला पंचायत टिहरी व शासन प्रशासन से मांग की गई है किंतु अभी तक हमारी मांगों को बल्कि भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को भी अधिकारियों द्वारा नजरअंदाज किया गया है।

जबकि आगे चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है जिसमें यमुनोत्री के लिए यात्री इसी राजमार्ग से होते हुए जाते हैं। बाजार में कूड़ा होने के साथ-साथ ही राजमार्ग एनएच बड़कोट व लोक निर्माण विभाग जौनपुर को नालियों दुरुस्त करने की मांग व्यापारियों व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा की है ताकि नालियों का गंदा पानी भी यमुना नदी में ना जाए लेकिन इन सभी मांगों पर भी अभी तक अमल नहीं हो पाया है।व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश तोमर व व्यापारियों द्वारा आज पुनः तहसीलदार महोदया को नैनबाग बाजार में कूड़ा डंपिंग जोन कूड़ा निस्तारण हेतु ज्ञापन सौंपा गया है।