नैनबाग, PAHAAD NEWS TEAM

क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए नैनबाग व्यवसाय एवं ग्राम पंचायत टटोर एवं स्थानीय जन अधिकारियों की आम मीटिंग नैनबाग में बुलाई गई थी . मीटिंग के दौरान कूडा डंपिंग जोन ,कार पार्किंग ,स्वस्थ सुविधाओं व मंदिर निर्माण के लिए कई प्रस्ताव सर्व सहमती से पारित किए गये ।

नैनबाग में आयोजित सांस्कृतिक मंच की बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश तोमर ने की। जिसमें नैनबाग में कूड़ा डंपिंग जोन नहीं है, जिसके कारण चार धाम यात्रा के दौरान बाजार में काफी कूड़ा रहता है और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग में सुविधाओं की कमी के अलावा नैनबाग के समीप अधूरा मंदिर निर्माण के अलावा नैनबाग में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन व एनजी मार्ग में नाली निर्माण के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया ।

क्षेत्र पंचायत के पूर्व सदस्य डॉ. बीरेंद्र सिंह रावत ने बैठक में कहा कि नैनबाग क्षेत्र का विकास रुकने से और भी कई समस्याएं पैदा हुई हैं. सरकार बनने के बाद सभी मिलकर तेजी से कार्रवाई करेंगे।

इस अवसर पर डाo बिरेन्द्र सिंह रावत,व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश तोमर, पूर्व क्षेत्र पंचापत गंभ्भीर सिंह रावत, बचन सिंह रावत, नैनवाग चौकी प्रभारी भंवर सिंह ,प्रधान सुमन बर्मा ,पूर्व प्रधान गम्भीर रावत ,अर्जून सिंह रावत, सोवत सिंह कैन्तुर ,मोहन निराला ,प्रमिला चौहान, प्रतिमा सजवाण ,सुनिता राणा, प्रधान गुलन कवि ,प्रवीन पंवार आदि मौजूद थे।