नैनबाग , PAHAAD NEWS TEAM

राजकीय महाविद्यालय नैनबाग का सात दिवसीय एनएसएस शिविर गोष्टी के रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं ने सफाई स्वस्थ, योगाभ्यास, शिक्षा के बारे में ग्रामीणों को भी जागरूक किया ।

नैनबाग के दूरवर्ती ग्राम पंचायत कोटी पाब में राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय में राजकीय महाविद्यालय नैनबाग का राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय शिविर के समापन का समापन हुआ । जिसमे स्वयं सेवि छात्र-छात्राओं ने शिविर में अच्छे व सामाजिक गतिविधियों के अनुभव व सीख का का उल्लेख किया।

शिविर में स्वयंसेवियों शिविर परिसर सहित गॉव के मुख्य पैदल मार्ग, झाडियां स्वास्थ्य स्वच्छता प्लास्टिक का उपयोग ना करना आदि की जानकारी ग्रामीणो के साथ साझा कर जागरुक किया।
कार्यक्रम में पुलिस चौकी प्रभारी भंवर सिंह ने यातायात व नशा आदि के बारें में स्वयंसेवियों को बताया । प्रियका एनएम राजकीय स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग ने स्वास्थ्य सम्विधित आदि के बारे जानकारी दी।

राजकीय महाविद्यालय नैनबाग कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर संदीप कुमार ने सात दिनों के शिविर के स्वयंसेवि छात्र छात्राओं द्वारा सभी प्रकार की गतिविधि सहित आदि जानकारी साझा की ।
इस मौके पर राजकीय महाविद्यालय नैनबाग के कर्मचारी दिनेश पवार, अनिल नेगी,कॉलेज के विद्यार्थी रिसीका नौटियाल, मंजू चौहान, काजल पंवार , प्रियका रावत ,स्वाती रमोला, कशिमा ,अमृता रावत, प्रतिभा, साक्षी बालियान, किरन पंवार ,सूरज ,संदीप ,अर्जुन ,आंचल कैन्तुरा, नितिका, विबेका नेगी ,आरती बर्मा आदि उपास्थित थे।