मसूरी। एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का चुनाव निर्विरोध संपन्न हो गया, सुनील सिलवा अध्यक्ष व सूरतसिंह रावत महासचिव बने. इससे पूर्व क्लब की आम सभा बुलाई गई, जिसमें कोषाध्यक्ष दीपक रावत ने सदन की आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया.

क्लब कार्यालय में आयोजित आमसभा में अध्यक्ष उपेंद्र लेखवार एवं महासचिव आशीष भट्ट ने वर्ष भर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस बीच सदन में एक संशोधन प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया कि अब कार्यकारिणी का कार्यकाल दो वर्ष का होगा। इस मौके पर सभी सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की कि नई कार्यकारिणी से क्लब पत्रकारों के हित में काम करेगा.

वार्षिक आम बैठक के बाद नई कार्यकारिणी का निर्विरोध चुनाव कराया गया, जिसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी शूरवीर भंडारी ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें सुनील सिलवाल अध्यक्ष, सूरत सिंह रावत महासचिव, मोहसिन तन्हा कोषाध्यक्ष, हरीश कालरा उपाध्यक्ष, नरेश नौटियाल सहसचिव, उपेद्र लेखवार संयोजक व बिजेंद्र पुंडीर, आशीष भटट व दीपक रावत को कार्यकारी समिति का सदस्य बनाया गया.

इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील सिलवाल ने सभी सदस्यों को उनके विश्वास के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी के सहयोग से क्लब हित के लिए कार्य किए जायेंगे। इस मौके पर दीपक सक्सेना, राजवीर रौछेला, धमेंद्र धाकड़, अमित गुप्ता सहित पत्रकार मौजूद थे ।

मंत्री गणेश जोशी में डीएवी पीजी कॉलेज में हिमांशु नैथानी स्मारक ओ०एन०जी०सी० बैडमिंटन हॉल का किया लोकार्पण।