नई टिहरी , PAHAAD NEWS TEAM

सामाजिक कार्यकर्ता / युवा नेता और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सागर भंडारी ने कहा कि कोरोना महामारी मे अपनी जान जोखिम मे डाल कर राष्ट्र की सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं को बेरोजगार करने के विरोध मे मंगलवार को जिला मुख्यालय नई टिहरी मे कैंडल मार्च निकाला गया। मतलबपरस्त ये सरकार जब तक सभी कोरोना योद्धाओं को रोजगार वापस नहीं देती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

कोविड महामारी के दौरान विभिन्न पदों पर आउटसोर्स कर्मचारियों को हटाने के विरोध में नौवे दिन भी धरना जारी रहा। सीएमओ कार्यालय के सामने धरने पर बैठे इन कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. साथ ही सीएम से नियुक्ति यथावत रखने की मांग की.

कोविड महामारी के दौरान नियुक्त कर्मचारी मगलवार को नौवे दिन भी धरने पर बैठे रहे । उन्होंने सरकार से उनकी नियुक्ति बरकरार रखने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया । डीईओ के पद पर कार्यरत विनीता ममगांई ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान जिले में स्टाफ नर्स, सफाई कर्मचारी, डीईओ, वाहन चालक, लैब टेक्नीशियन, हाउस कीपिंग सहित कई अन्य पदों पर लगभग 180 लोगों को नियुक्त किया गया था. लेकिन अब सरकार उनकी सेवा खत्म करने जा रही है. कहा कि उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर कोविड से जुड़े काम पूरी निष्ठा से किए. घरों से दूर रहने के साथ ही कम मानदेय पर दिन रात कोविड मरीजों की सेवा की, लेकिन दो साल बाद कोविड कर्मचारियों की सेवा समाप्त की जा रही है. उन्होंने सरकार से उनकी नियुक्ति यथावत रखने की मांग की है। कहा कि उनकी सेवा समाप्त होने से उनके सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है. कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे हिंसक आंदोलन करने को मजबूर होंगे। सागर भंडारी और गंगा भगत ने धरने को अपना समर्थन दिया।

नई टिहरी उत्‍तराखंड न्यूज़ : युवा नेता और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सागर भंडारी बोले सरकार जब तक सभी कोरोना योद्धाओं को रोजगार वापस नहीं देती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

आंदोलनकारी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सरकार पर प्रशिक्षित युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। हटाए गए आउटसोर्स कर्मियों ने बताया कि कोविड संक्रमण के दौरान उन्होंने अस्पतालों में न्यूनतम मानदेय पर बेहतर सेवाएं दीं. आप नेता सागर भंडारी धरना स्थल पर पहुंचे और आंदोलन का समर्थन किया।

धरने पर बैठने वालों में विपिन, संदीप ,नीरज,प्रदीप, सौर्य, सुरेंद्र , विकास सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।