देहरादून : भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में  एक बार फिर तेजी देखी जा रही  है और नए आंकड़े डराने वाले हैं. देशभर में सोमवार को कोविड-19 (Covid-19) के 1573 नए मामले सामने आए, जबकि 4 लोगों की मौत हो गई. कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ ही चिंता बढ़ने लगी है, क्योंकि 14 राज्यों के 32 जिलों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी के पार पहुंच गया है. इसके बाद विशेषज्ञों ने लोगों को मास्क पहनने के साथ ही सतर्क रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी है।

दो हफ्तों में यह आंकड़ा 3.5 गुना बढ़ गया

देश के 32 जिलों में वीकली पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी के पार पहुंच गया है और दो हफ्ते में यह आंकड़ा 3.5 गुना बढ़ गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दो हफ्ते पहले सिर्फ 9 जिलों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी था। दो हफ्ते पहले 8 राज्यों के 15 जिलों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 से 10 फीसदी था। अब इनकी संख्या भी बढ़ी है और अब 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 63 जिलों में सकारात्मकता दर 5 से 10 प्रतिशत है।

 नए वेरियंट XBB1.16 ने बढ़ाई टेंशन

देश में कोरोनावायरस का एक नया रूप XBB1.16 (XBB1.16) फैल रहा है और अब तक इसके 610 मामले सामने आ चुके हैं. संक्रमण के मामलों में हालिया बढ़ोतरी के लिए इस नए प्रकार के कोरोना को जिम्मेदार माना जा रहा है। भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के आंकड़ों के अनुसार, ये सभी मामले 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पाए गए हैं।

नैनबाग :श्री भद्रराज मेला समिति संस्कृति और पर्यटन विकास समिति त्याडा जयद्वार जौनपुर की बैठक 30 मार्च को नैनबाग में बुलाई गई