जौनपुर। जौनपुर जिले के ढाकपुर विकासखंड में शुक्रवार को नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर 36 नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने सभी को क्षेत्र के विकास और जनहित कार्यों के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करने का आह्वान किया।
शपथ ग्रहण के बाद ब्लॉक प्रमुख सीमा पवार ने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र की तरक्की के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रमुख संजीव सिंह शामिल हुए। उन्होंने नव निर्वाचित सदस्यों से जनसमस्याओं को गंभीरता से लेते हुए विकास कार्यों में पारदर्शिता और त्वरित गति बनाए रखने की अपील की।
इस मौके पर पूर्व प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य अनिल सिंह, जिला पंचायत सदस्य रिंकू, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सीता रावत, प्रधान अम्बिका प्रसाद सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन खंड विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय ने किया और धन्यवाद ज्ञापन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार रावत ने दिया।
Recent Comments