देहरादून :

अब हर कोई आ सकेगा उत्तराखंड, अधिकतम 2000 लोगों की एंट्री शर्त खत्म !
अब उत्तराखंड में बाहरी राज्यों के लोग आसानी से आ सकते है। अब तक उत्तराखंड में आने वालो के अधिकतम संख्या 2००० थी। वो अब खत्म कर दी है। अब जो कोई भी उत्तराखंड आना चाहता है वो आसानी से आ सकता है बस दो शर्तो का पालन करना होगा, पहला, उसके पास आईसीएमआर से मान्यता प्राप्त लैब का प्रमाणपत्र होना चाहिए। आईसीएमआर मान्य लैब के प्रमाणपत्र की जगह ट्रू-नेट टेस्ट की रिपोर्ट भी पर्याप्त होगी। दूसरा, उत्तराखंड आने वाले व्यक्ति का स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रहेगा।

शनिवार देर शाम को प्रभारी सचिव-आपदा प्रबंधन एस. मुरुगेशन ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए है। अब तक राज्य में अधिकतम दो हजार लोगों को ही प्रवेश की अनुमति थी और केवल आईसीएमआर से मान्यता प्राप्त लैब से कोरोना निगेटिव रिपोर्ट का होना भी जरूरी शर्त थी। सरकार ने दोनों नियमो में ढील दे दी है। अब उत्तराखंड आने वालो के लिए ऑनलाइन पास के जरूरत नही होंगी । खाली टेस्ट और स्मार्टसिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन से संबंधित कागजात ही बॉर्डर पर देखने होंगे।

सचिव-आपदा प्रबंधन एस. मुरुगेशन ने बताया के पोर्टल के जरिये अगर कभी उक्त व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव होगा तो उसकी ट्रेसिंग आसानी से की जा सकती है।

  1. इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
    http://smartcitydehradun.uk.in

केंद्र सरकार ने पहले हे राज्यों को गाइड लाइन जारी कर दी गई थी की अन्तर्राजीय आवाजाही को सरल बनाया जाय। राज्य में आने वालो की लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को ख़त्म किया जाय।