उत्तराखंड: By Mili Gupta
स्विट्जरलैंड के अलावा भारत में मसूरी से भी दिखता है यह नजारा उत्तराखंड [नैनीताल] यदि आप इस सीजन में मौजमस्ती करने या छुट्टियां बिताने नैनीताल आ रहे हैं ,तो विटंर लाइन को जरूर देखे । कई दिनों से नैनीताल से नजर आने वाली विंटर लाइन स्थानीय निवासियों के साथ – साथ सैलानियों के लिए भी आकर्षक बनी हुई है। प्रकृति प्रेमी इस खूबसूरत नजारे को कैमरे में कैद करते नज़र आ रहे हैं। विंटर लाइन का यह नजारा स्विट्जरलैंड के अलावा भारत में मसूरी से भी दिखाई देता है। जो की पर्यटकों के लिए बहुत आकर्षण का केंद्र है। 
दिसंबर का यह महिना पर्यटकों और निवासियों के लिए शुरुआत से बेहद खूबसूरत बना हुआ है, दिनभर धूप और खुले आसमान के कारण शाम होते – होते  हल्द्वानी रोड पर हनुमानगढ़ी, चाइना पीक, किलबरी की ऊंची चोटियों और टांकी से चारो ओर नज़र डालने पर आसमान में एक लंबी पीली लाइन नजर आती है। यही विंटर लाइन है। जिसे देखकर देश विदेश के पर्यटक बेहद खुश होते है। नैनीताल से प्रकृति का यह बेहद खूबसूरत नजारा मौसम साफ होने पर नवंबर के मध्य से दिसंबर आखिरी तक नजर आता है।
सर्दी के मौसम में सूरज के छिपने के बाद पहाड़ से नीचे की ओर देखने पर आसमान में हजारों किलोमीटर  एक लंबी पीली, लाल और गुलाबी रंग की लाइन नजर आती है, इसे ही विंटर लाइन कहा जाता है।