देहरादून, 20 अप्रैल। गुरुवार को कैंप कार्यालय में पी०बी०ओ०आर० पूर्व सैनिक वेल्फेयर एसोसिएशन (रजि0) के पदाधिकारियों ने सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पेंशन व भत्तो में विसंगतियों के सम्बन्ध में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के माध्यम से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने मंत्री गणेश जोशी को अवगत कराया कि समान मिलिट्री सर्विस पे (एमएसपी) को 2006 से इस उद्देश्य को लेकर लागू किया गया था सेना में सदैव जान का जोखिम बना रहता है। तीनों सेना के रक्षा कर्मियों को दी जाने वाली एमएसपी जो छठे वेतन आयोग से लागू की गयी उसे भी अधिकारी वर्ग के नीचे वाले रैंक में भी भारी अन्तर रखा गया है जो उचित नहीं है और इससे पूर्व सैनिकों को नाराजगी है।

उन्होंने कहा अधिकारी वर्ग की भांति है पेंशन व भत्ता सैनिक को भी एक समान दिया जाए। जिसपर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सभी पूर्व सैनिकों को विश्वास दिलाते हुए शीघ्र केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वार्ता कर समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। मंत्री गणेश जोशी ने कहा वह शीघ्र इस इस मामले में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर समस्या का समाधान किया जाएगा। मंत्री जोशी ने कहा सैनिकों के सम्मान और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

अतीक हत्याकांड के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के परिवार की सुरक्षा बढ़ाई गई, पौड़ी पुलिस-प्रशासन अलर्ट