मसूरी  : आज अभिभावक संघ ने पत्रकार वार्ता में कहा है की कोरोना काल में जो प्राइवेट स्कूल फीस मांग रहे है वो अनुचित है। जबकि हाईकोर्ट इस पर पहले ही अपना निर्णय दे चूका है और उसके अनुसार उत्तराखंड सरकार के शिक्षा सचिव द्वारा सभी प्राइवेट स्कूलों को गाइड लाइन जारी की जा चुकी है जिसका की स्कूल पालन नहीं कर रहे है यैसा कहना है मसूरी अभिभावक संघ का। विगत दिनों में अभिभावक संघ द्वारा एसडीएम मसूरी से मुलाक़ात करके कहा था की अभिभावक संघ और स्कूलों की एक मीटिंग बुलाई जाए जसिमे की इस पर चर्चा हो सके।

उधर एसडीएम मसूरी ने अभिभावकों से कहा जो भी किसी के सुझाव है वो अभिभावक संघ को दे दे, जिससे की वो उन सभी सुझावो को मीटिंग में उठा सके और उसका निराकरण किया जा सके। हाई कोर्ट ने  3 जुलाई को इस पर फैसला आया था की स्कूल खाली टूशन फिस ही ले सकते है। स्कूलों की जितने भी और खर्चे है वो अपने निजी स्रोतों से दे ।

हाई कोर्ट के निर्णय की बाद 4जुलाई को प्रदेश सरकार ने जिओ जारी कर कहा सभी स्कूलों को इसको मानना होगा। जबकि अधिकतर स्कूल इस आदेश का पालन नही कर रहे है। इसलिए पिछले काफी दिनों से मसूरी में इस एक मुहीम चलाई जा रहे थी, जो की अब कुछ सफल होती देख रही है।