टिहरी गढ़वाल/22 मार्च 2021 :

विश्व जल दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल संरक्षण को लेकर जनपद की विधानसभा देवप्रयाग क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तुणगी के प्रधान अरविंद जुयाल से एनआईसी से ऑनलाइन के माध्यम से सीधा संवाद किया। प्रधनमंत्री ने कहा कि पहाड़ का पानी व पहाड़ की जवानी कभी पहाड़ के काम नही आई। पहाड़ो में पानी बह जाता है और युवा रोजगार की तलाश में शहरों का रुख करते है। प्रधनमंत्री ने प्रदेश में जल संरक्षण को लेकर किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। ग्राम प्रधान तुणगी श्री जुयाल ने बताया की उत्तराखंड प्रदेश में विषम भौगोलिक परिस्थितयां होने के बावजूद जल संरक्षण के कार्य सफ़लतापूर्वत संपादित किये जा रहे है। उन्होंने जल संरक्षण के विभिन्न पहलुओं चाल-खाल का निर्माण, जल स्रोतों के आसपास फलदार वृक्षो का रोपण एवं सोखते गड्डो के निर्माण के बारे में भी प्रधानमंत्री जी को अवगत कराया।