नैनबाग टिहरी गढ़वाल :

स्थान – खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय थत्यूड़ ।
दिनांक – 04 अगस्त ।
समय – 10:30 बजे सुबह 

सामाजिक कार्यकर्ता श्री प्रदीप कवी ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उत्तराखड सरकार पर आरोप लगाए की उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रत्येक विकासखण्ड में अंगेजी माध्यम के दो अटल आदर्श विधालय खोलने का निर्णय लिया गया है । खण्ड शिक्षा अधिकारी जौनपुर/मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी गढ़वाल द्वारा नैनबाग क्षेत्र के एक भी विधालय को इसमें सम्मलित नहीं किया है जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं । जौनपुर विकासखण्ड भौगोलिक रूप से दो भागों में बंटा हुआ है एक थत्यूड़ क्षेत्र और दुसरा नैनबाग क्षेत्र , नैनबाग तहसील/क्षेत्र अंतर्गत 07 राजकीय इंटर कालेज आते हैं जो क्रमशः इस प्रकार हैं रा•ई•का• म्याणी ,रा•ई•का•श्रीकोट, रा•ई•का•घोड़ाखुरी, रा•ई•का•नैनबाग, रा•ई•का•सडब, रा•ई•का•गरखेत तथा रा•ई•का• कैम्पटी |

सामाजिक कार्यकर्ता श्री प्रदीप कवी ने बताया की बहुत खेद का विषय है कि इनमें से एक भी विधालय को इसमें शामिल नहीं किया गया । इसी के विरोध स्वरूप 04 अगस्त 10:30 बजे सुबह हम कुछ साथी सामाजिक दूरी(सोशल डिस्टेंसिग) का पालन करते हुऐ खण्ड शिक्षा अधिकारी जौनपुर थत्यूड़ के कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना/उपवास देंगें ।