श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढवाल के निर्देशन में जनपद टिहरी में नशे के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है तथा इस हेतु सभी थाना प्रभारियों को भी नशे के तस्करो पर सतर्क दृष्टि रखते हुये कठोर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।
इस उद्देश्य के लिये थाना स्तर पर थाना प्रभारियों के नेतृत्व में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारीगण महोदय के पर्यवेक्षण में टीमों का गठन किया गया है।
इसी क्रम में उक्त के अनुपालन में कार्यवाही करते हुये थाना मुनिकीरेती पुलिस को नशे के विरुद्ध एक बङी कामयाबी मिली है।
दिनांक 06/05/2021 को थाना मुनि-की-रेती पुलिस को मुखबिर के द्वारा एक व्यक्ति के पास काफी मात्रा में स्मैक होने की सूचना मिली।
सूचना पर तत्काल एसएसपी के आदेशानुसार मुनिकीरेती पुलिस स्थान नीमबीच रोङ के पास पंहुची तो एक संदिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ पाया गया।
जिसकी तलाशी लेने पर उससे करीब एक लाख पचास हजार कीमत की 14 ग्राम अवैध स्मैक प्राप्त हुयी।जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त ने बताया कि वह स्वयं भी स्मैक का सेवन करता है और अपना खर्चा निकालने के लिये स्मैक को बेचने का काम भी करता है।
अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना मुनिकीरेती पर एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।

     अभियुक्त  पूर्व में भी एक बार वर्ष 2020 में अवैध रूप से स्मैक रखने के अपराध में, थाना मुनिकीरेती पर ही गिरफ्तार हो चुका है।

अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अवगत कराते चलें कि जनपद टिहरी गढवाल में एसएसपी के निर्देशन में व्यापक रुप से नशे / ड्रग्स के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है जिसके अन्तर्गत विगत 04 माह में वर्तमान तक NDPS ACT में 21 अभियोगों में कुल 23 अभियुक्त गिरफ्तार कर लगभग 10 किलो चरस, 50 ग्राम स्मैक, 46 किलो से अधिक डोडा-पोस्त तथा 55 अभियोग आबकारी अधिनियम में दर्ज किये गये हैं, जिसमें कुल 2298 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, 432 बीयर की बोतल व 65 लीटर कच्ची शराब बरामद की जा चकी है। इसके अतिरिक्त 0.92 हेक्टेयर अफीम की अवैध खेती को भी नष्ट किया जा चुका है जिसमे कुल 41 अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है और आगे भी यह अभियान इसी प्रकार जारी रहेगा।

कन्हैया पासवान पुत्र श्री रमेश पासवान निवासी गली न0- 01, गुमानीवाला, देहरादून, हाल पता वार्ड न0- 08, शीशमझाङी, मुनि की रेती, टिहरी गढवाल, उम्र- 25 वर्ष।