ऋषिकेश: धार्मिक नगरी देवप्रयाग में सावन माह में रातोरात एक और शराब का ठेका खुलने से लोगों और शराब कारोबारियों में काफी नाराजगी है. नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले सौड गांव के लोगों ने शराब ठेकेदार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और चेतावनी दी. क्षेत्र में अचानक शराब का ठेका खुलने से लोगों में आक्रोश फैल गया।

जिसके चलते महिलाएं और पुरुष इसका विरोध करने आ गए. सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल और थाना बाह एसआई अशोक मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए। लोगों का कहना है कि देश की 13वीं संस्कृत संस्था पवन गंगा, भगवान राम की तपस्थली देवप्रयाग की मूल भूमि से एक किलोमीटर पहले एक और शराब की दुकान खोलना संपूर्ण हिंदू धर्म की आस्था का हनन है। उन्होंने कहा कि ऐसी किसी भी जनविरोधी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.महिलाओं ने कहा कि वह मर जाएंगे लेकिन गांव में ठेका नहीं खुलने देंगे। बताया जा रहा है कि जिला स्तर से शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी गई है.

जिस पर लोगों ने कहा कि इस मुद्दे पर डीएम से वार्ता की जायेगी. पालिकाध्यक्ष कोटियाल ने कहा कि देवप्रयाग जैसे शहर में दो शराब की दुकानें खोलना समझ से परे है। लोगों के विरोध को देखते हुए एसआई मिश्रा ने मामला सुलझने तक ठेका न खोलने को कहा। लोगों के अनुसार बीती रात शराब के धंधेबाजों द्वारा शराब की पेटियां यहां तस्करी कर लायी गयी थी.

इस संबंध में पुलिस को भी कोई सुराग नहीं मिल सका। माना जा रहा है कि सौड में चल रहे रेलवे प्रोजेक्ट के काम को देखते हुए यहां शराब की दुकानें खोलने की इजाजत दी गई है. अब लोगों का भारी विरोध शुरू हो गया है.