हरिद्वार, PAHAAD NEWS TEAM

धर्मनगरी हरिद्वार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ के कारण एसडीएम ने लोगों के लिए तहसील को बंद कर दिया है। 6 मई तक तहसील में सरकारी काम के अलावा कोई काम नहीं होगा। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने तहसील को बंद करने के आदेश जारी किए हैं।

हरिद्वार में कुंभ मेले के बाद, कोरोना रोगियों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। इसके अलावा, कोरोना रोगियों की मृत्यु की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए डीएम ने 6 मई तक जिले में कर्फ्यू लगा दिया है। इसके साथ ही एसडीएम ने 6 मई तक लोगों के लिए तहसील भी बंद कर दी है। हालांकि तहसील में सरकारी काम जारी रहेगा।
दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें

कर्फ्यू में इनको रहेगी छूट

  • फल-सब्जी, डेयरी, बेकरी, मीट-मछली, राशन, पशु चारा की दुकानें दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी।
  • चिकित्सालय व मेडिकल स्टोर 24 घंटे खुले रह सकेंगे।
  • फैक्ट्री कर्मचारियों को डयूटी आने-जाने की छूट रहेगी।
  • होम डिलीवरी वाले होटल-रेस्टोरेंट भी खुलेंगे।
  • पेट्रोल पंप व गैस आपूर्ति पूरे समय खुली रहेगी।
  • आवश्यक सेवा से जुड़े वाहनों और सरकारी वाहनों को केवल डयूटी आवागमन के लिए छूट।
  • मालवाहक वाहनों के आवागमन में रहेगी छूट।
  • पोस्ट आफिस और बैंक यथा समय खुले रहेंगे।
  • हवाई जहाज, ट्रेन व बस से यात्रा करने वालों को आवागमन में छूट रहेगी।
  • शादी व संबधित समारोह में प्रतिबंधों के साथ छूट, बारात घरों में 50 फीसद लोग उपस्थित रह सकेंगे।
  • शव यात्रा वाहन को छूट रहेगी, अंतिम संस्कार में केवल 20 और अस्थि विसर्जन में पांच व्यक्ति शामिल होंगे।