रुद्रप्रयाग : 44 दिनों तक चलने वाली केदारनाथ यात्रा के दौरान 8.25 लाख से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं. केदारनाथ में रोजाना करीब 20 से 22 हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। केदारनाथ धाम इन दिनों भक्तों से पूरी तरह भरा हुआ है। मंदिर में दर्शन के लिए हमेशा एक किलोमीटर लंबी कतार लगी रहती है।

केदारनाथ में टूटा श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड इस साल केदारनाथ धाम में उम्मीद से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. यही वजह है कि यात्रा के सारे पुराने रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं. 44 दिनों में 8 लाख 25 हजार श्रद्धालुओं ने यात्रा के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले साल इतने दिनों में सिर्फ 7 लाख श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे थे। उत्तराखंड के चार धामों में सबसे ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं।

मौसम को मात दे रहे केदारनाथ भक्त : कठिन चढ़ाई और मौसम की तमाम मुश्किलों के बावजूद बाबा के भक्तों की आस्था कम नहीं हो रही है, बल्कि बढ़ रही है. मानसून सीजन शुरू होने में अब 15 दिन से ज्यादा का समय बचा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि यात्रा के दो महीने में केदारनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 12 लाख को पार कर जाएगी.

44 दिन में 8.25 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे केदारनाथ : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि करीब 44 दिनों की यात्रा में अब तक 8.25 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं, जिनकी संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए यात्रा से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं पर लगातार नजर रखी जा रही है.

उन्होंने कहा कि पहले 20 से 25 दिनों में खराब मौसम, बारिश और बर्फबारी हुई। इसके बाद भी सारी तैयारियां की जा रही हैं।

क्या कहते हैं रुद्रप्रयाग के डीएम: डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग यात्रा मार्ग में शौचालय, पीने के पानी, घोड़ों और खच्चरों के स्वास्थ्य सहित गंभीर परिस्थितियों पर काम कर रहा है. सभी अधिकारी और कर्मचारी जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। साथ ही यात्रियों से फीडबैक भी लिया जा रहा है और सभी खामियां दूर की जा रही हैं।

कोटद्वार : एक वृद्ध अपनी जान के लिए दो बाघों से भीड़ गया , कुदाल लेकर डटकर मुकाबला किया , ऐसे बचाई अपनी जान