एक बार फिर औरंगजेब और टीपू सुल्तान को लेकर राजनीति गरमा गई है। इसको लेकर आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा कि भारत में इतिहास बदलने की कोशिश की जा रही है. मैं मुगलों से प्यार नहीं करता लेकिन इतिहास बदला जा रहा है। मानो लाल किला मोदी ने बनवाया हो।

ओवैसी ने आगे कहा कि अगर आज आपके पास टीपू सुल्तान की तस्वीर है तो आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. उसी टीपू सुल्तान की तस्वीर भारत के संविधान में है। औरंगजेब को लेकर AIMIM नेता ने कहा, पहले उसकी फोटो देख लो. 300 साल पहले उनकी मृत्यु हो गई, आप कैसे बता सकते हैं कि यह उनकी फोटो है। उन्होंने कहा कि बाबरी आंदोलन के समय वे हमें बाबर की औलाद कहते थे, आज हम औरंगबेज़ की औलाद कहलाते हैं.

हिटलर के जर्मनी से तुलना

ओवैसी ने हिटलर के शासन से इसकी तुलना करते हुए कहा, ‘आज हम 1930 के दशक के जर्मनी को देख रहे हैं. यहूदियों के खिलाफ इसी तरह के नफरत भरे भाषण दिए जा रहे थे। हिटलर के जमाने में भी फिल्में बनती थीं और आज कश्मीर फाइल्स और द केरला स्टोरी भारत में बन रही हैं.

AIMIM नेता ने आरोप लगाया कि 9 साल में बीफ, हिजाब और हलाल के नाम पर मॉब लिंचिंग शुरू हो गई है. दावा किया कि उत्तराखंड में अल्पसंख्यकों को इलाका खाली करने को कहा गया। उनमें से एक भाजपा का अल्पसंख्यक नेता था।

कांग्रेस को जोकर कहा

ओवैसी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस भी ऐसा ही करेगी लेकिन वे उनके (भाजपा के) क्लोन हैं। दरअसल ये क्लोन नहीं, बल्कि जोकर हैं। वे (कांग्रेस) मोदी के साथ मिलकर हिंदुत्व का चुनाव लड़ रहे हैं।

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट बोले उत्तराखंड के डॉक्टर के पद सरकारी अस्पतालों में जल्द भरेंगे , मोदी 2024 में फिर आएंगे