रुद्रप्रयाग,

पांडव नृत्य समिति दशज्यूला की बैठक में क्यूड़ी गांव में आयोजित होने वाले पांडव नृत्य की तिथि घोषित करते हुए 23 नवम्बर का दिन निश्चित किया गया है। नृत्य के सफल संचालन को लेकर समिति व ग्रामीणों ने आपस में चर्चा की।
दशज्यूला क्षेत्र के क्यूड़ी गांव में ग्राम प्रधान अमित कुमार की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक में पंचाग गणना के आधार पर पांडव नृत्य का शुभ दिन देखा गया, जिसमें निर्णय लिया गया कि 23 नवम्बर से पांडव नृत्य का शुभारंभ होगा, जबकि 25 नवम्बर को बाण आगमन 27 नवम्बर को मोहरी डांली लाने तथा 7 दिसम्बर को डौली कोथिग के साथ पांडव नृत्य का समापन होगा। इस दौरान नृत्य के सफल संचालन को लेकर विभिन्न प्रस्ताव पारित कर समिति से जुड़े लोगों को जिम्मेदारियां भी सौंपी गई। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष मातबर सिहं नेगी, उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिहं रावत, रणवीर सिहं नेगी, वेदप्रकाश रावत, मकर सिहं नेगी, नरेन्द्र रावत, मुकेश रावत, गोपाल नेगी, हनुमन्त रावत, सतवीर, देवेन्द्र, नवीन, बसुदेव, हरदीप सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद थे।