-माॅडलिंग, डान्सिग व एक्टिंग में दिखाया जलवा

देहरादून,

बालीवुड एक्टिंग स्कूल आर्ट्स आर्ट्स की ओर से रविवार को माॅडलिंग, डान्सिंग व एक्टिंग के लिए ऑडिशन का आयोजन किया गया। इस ऑडिशन में देश भर से 100 से ज्यादा कलाकारों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया। ऑडिशन में जज की भूमिका मिसेज इण्डिया मानशी शर्मा व जुल्फिकार टाइगर ने निभाई।
ऑडिशन ने बारे में जानकारी देते हुए आयोजक गुरचरण लाल सडाना ने बताया कि ऑडिशन में बेस्ट पर्सनालिटी अचीवर अवार्ड व मिस्टर एंड मिस आईकानिक फ्यूचर कन्टेस्ट के सीजन 2 के लिए देश भर से आए कालाकारों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। बेस्ट पर्सनालिटी अचीवर अवार्ड व मिस्टर एंड मिस आईकानिक फ्यूचर कन्टेस्ट के लिए माॅडलिंग, डान्सिंग व एक्टिंग के लिए ऑडिशन लिए गए। जज की भूमिका निभा रहे जल्फिकार टाइगर ने बताया कि इस ऑडिशन के कई राउंड होंगे जिसमें से फाइनलिस्ट का चुनाव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देशभर से ऑडिशन में भाग लेने प्रतिभागी आए। उन्होंने कहा कि आॅडिशन के दौरान एक से एक प्रतिभा उभरकर सामने आई। उन्होंने बताया कि बेस्ट पर्सनालिटी अचीवर अवार्ड व मिस्टर एंड मिस आईकानिक फ्यूचर कन्टेस्ट का ग्रैन्ड फिनाले किया जाएगा। जिसमें आशिकी फिल्म के अभिनेता राहुल राय मुख्यगेस्ट होंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से प्रतिभा सामने आती है और लोगों को आगे बढ़ने का मौका मिलता हैं।