पौड़ी : डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान (पौड़ी डीएम आशीष चौहान) ने वन पंचायतों के बस्ते वन विभाग को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने इस काम के लिए एक सप्ताह का समय भी निर्धारित किया है। वहीं पौड़ी तेंदुआ रेस्क्यू सेंटर खोलने के लिए डीएम ने अधिकारियों को तेजी से काम करने के भी निर्देश दिए हैं.

पौड़ी समाहरणालय सभागार में हुई बैठक में डीएम डॉ. चौहान ने वन विभाग को वन पंचायतों का चुनाव कराने को कहा. बताया कि जिले की 690 वन पंचायतों के विरुद्ध कुछ वन पंचायतों में करीब 4 से 5 साल से चुनाव नहीं हुआ है.

कुछ ही वन पंचायतें ऐसी हैं जिनमें चुनाव हुए हैं। लेकिन अभी तक अधिकांश वन पंचायतों का बोरा नहीं सौंपा गया है। डीएम ने वन विभाग को एक सप्ताह के भीतर सभी वन पंचायतों को बैग ट्रांसफर करने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर डीएम ने वन विभाग को जिले में तेंदुआ रेस्क्यू सेंटर खोलने के लिए तेजी से काम करने के भी निर्देश दिए. डीएम ने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्रों में मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के लिए ठोस रणनीति तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं.