पौड़ी , पहाड़ न्यूज टीम

सोमवार देर रात थलीसैंण प्रखंड के सुदूर इलाके में पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि वाहन में वन विभाग के कर्मचारी व मजदूर सवार थे. घायलों को थलीसैंण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

थालीसैंण थाने से मिली जानकारी के अनुसार थालीसैंण-रामनगर मोटर मार्ग पर गैस गोदाम के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सूचना पर एसएचओ सत्येंद्र भंडारी पुलिस बल व दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पिकअप वाहन की टक्कर से 5 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि रात करीब 10 बजे हरेला पर्व के मद्देनजर यह वाहन वन विभाग नर्सरी थलीसैंण से पौधे लेकर जिवई जा रहा था, जो डाट पुलिया के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

वाहन में वन विभाग के कर्मचारी व मजदूर सवार थे। जिन्हें 108 एंबुलेंस व वन विभाग के वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण लाया गया। पुलिस के अनुसार, वन आरक्षक अरविंद कुमार (38 )बेजरो बीट निवासी कोटद्वार, चालक संदीप रावत (30) निवासी ग्राम कुंड बेजरो, हरेंद्र सिंह (28) निवासी ग्राम जिवई, देवेंद्र सिंह (32) निवासी तोलयो कुंड बेजरो तथा सतीश सिंह (30) निवासी जिवई घायल हो गए।