श्रीनगर, PAHAAD NEWS TEAM

श्रीनगर में पुलिसकर्मियों के लिए बनाई जाने वाले आवासीय भवन का भूमिपूजन और शिलान्यास कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया . ये घर पुलिसकर्मियों के लिए 3 करोड़ 27 लाख 36 हजार रुपये की लागत से बन रहे हैं. वहीं, ये मकान एक साल में बनकर तैयार हो जाएंगे। इसके पहले चरण के लिए 1.20 करोड़ रुपये भी जारी कर दिए गए हैं।

श्रीनगर कोतवाली परिसर में आवासीय भवनों के निर्माण के लिए भूमि पूजन करते हुए डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि एक साल के भीतर श्रीनगर में तैनात पुलिस कर्मियों को आवासीय सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत थैलीसैंण, पैठाणी, पाबौ जिलों में जहां भी पुलिस थाने खोले गए हैं, वहां तैनात पुलिस कर्मियों को आवासीय सुविधा मुहैया कराई गई है. डॉ. रावत ने कहा कि हर थाने में पुलिसकर्मियों के लिए ओपन जिम बनाए जाएंगे.

इस मौके पर पौड़ी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने कहा कि मकानों के निर्माण से पुलिस कर्मियों को काफी सुविधा मिलेगी. चार प्रखंडों में पुलिस कर्मियों के 16 आवास बनाए जा रहे हैं. यह निर्माण कार्य ग्रामीण अभियांत्रिकी विभाग द्वारा किया जा रहा है। आवासीय भवनों का निर्माण एक साल के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।