पौड़ी, PAHAAD NEWS TEAM

सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो जल्द ही श्रीनगर में पौड़ी जिले में एचएनबी के गेस्ट हाउस के पास प्रस्तावित ठंडी सड़क का रास्ता साफ कर दिया जाएगा. डीएम ने योजना को तेजी से पूरा करने के लिए चिन्हित स्थल का स्थलीय निरीक्षण भी कर लिया है. वहीं डीएम ने इस काम को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

पौड़ी जिले में श्रीनगर के एचएनबी गेस्ट हाउस के पास प्रस्तावित ठंडी सड़क के निर्माण के संबंध में जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे शीघ्रता से कार्य करें. डीएम ने बताया कि पौड़ी के श्रीनगर क्षेत्र में अलकनंदा नदी किनारे श्रीयंत्र टापू से लेकर अल्केश्वर घाट व श्रीकोट तक करीब 5 किमी तक इस सड़क का निर्माण प्रस्तावित है.

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित ठंडी सड़क के निर्माण में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यह काम सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। इसलिए अधिकारियों को इस काम में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। इस मौके पर डीएम ने गिरगांव स्थित निर्माणाधीन ट्रेंचिंग ग्राउंड, श्रीनगर-पौड़ी मोटर मार्ग पर स्थित केदार एसएसबी फायरिंग के निकट तथा ऐठाणा गांव के निकट प्रस्तावित ट्रेंचिंग ग्राउंड के कार्यों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने एसडीएम को ट्रेंचिंग ग्राउंड में सुरक्षा दीवार लगाने के निर्देश दिए।

ठंडी सड़क क्या है : ठंडी सड़क से तात्पर्य है कि नदी के किनारे जमीन पर सड़क बनाने से वहां हर-भरे पेड़-पौधे जैसे देवदार, बांज और बुरांश, नीम, पीपल के पेड़ लगाए जाएंगे. जो बारामासी के लोगों को शुद्ध हवा और छाया देगा। इससे माहौल भी ठंडा रहेगा।