कोटद्वार , PAHAAD NEWS TEAM

डिग्री कॉलेज रोड पर सुखरो नदी में निर्माणाधीन पुल निर्माण कार्य को बरसात के मौसम से पहले पूरा करने के निर्देश जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने दिये है। कहा कि अधिकारी क्षेत्र के सभी पुलों का निरीक्षण करें और उनमें दिख रही कमियों को दूर करें. जिलाधिकारी ने रेशम विभाग के अधिकारियों को रेशम की खेती बढ़ाने के भी निर्देश दिए।

बुधवार को कोटद्वार पहुंचे जिलाधिकारी डॉ. जोगदंडे ने घराट के पास सुखरो नदी पर निर्माणाधीन पुल, देवी रोड में सुखरो नदी पर प्रस्तावित पुल के साथ ही हल्दूखाता में स्थित रेशम फार्म का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता डीके सिंह को पुल व सीसी निर्माण कार्य को बरसात के मौसम से पहले पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई पुलों के खंभों में दरारें हैं। उन्होंने सिंचाई विभाग को पुलों की मरम्मत के साथ ही बरसात के मौसम में मिट्टी के कटाव से निपटने की तैयारी करने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने हल्दूखाता में रेशम फार्म का निरीक्षण किया. उन्होंने तहसीलदार विकास अवस्थी को रेशम विभाग की भूमि का सीमांकन कर रेशम विभाग के पक्ष में हस्तांतरित करने का निर्देश दिया। कहा कि जिले के कोटद्वार और श्रीनगर में रेशम विभाग के फार्म हैं। जिलाधिकारी ने रेशम विभाग से संबंधित अधिकारी को जिले में रेशम की खेती को बढ़ावा देने के लिए एक माह में डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर रेशम विभाग के जिला प्रभारी राजवीर डबरा कोटद्वार प्रभारी यशपाल सिंह रावत उपस्थित थे.