पौड़ी , पहाड़ न्यूज टीम

पूरे राज्य में कांवड़ यात्रा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। वहीं, पौड़ी में आगामी कांवड़ यात्रा की आधी-अधूरी तैयारियों को लेकर डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने अधिकारियों को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि यात्रा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने आगे कहा कि अधिकारी या तो बेहतर काम करें, नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डीएम पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे व एसएसपी यशवंत सिंह चौहान की संयुक्त अध्यक्षता में कांवड़ यात्रा पर चर्चा के लिए जिला विभागीय अधिकारियों के साथ लक्ष्मणझूला स्थित डीएम कैंप कार्यालय में बैठक की गयी. जिसमें डीएम ने अधिकारियों से विभाग द्वारा नीलकंठ कांवड़ यात्रा विभाग की समीक्षा की. पेयजल निगम, नीलकंठ स्वच्छता समिति व जिला पंचायत द्वारा डीएम के आदेश जारी होने के बाद भी व्यवस्था जस की तस रही। पेयजल आपूर्ति तथा साफ-सफाई व आवारा पशु नियंत्रण पर कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर डीएम ने जमकर फटकार लगाई.

इतना ही नहीं डीएम ने निर्देश दिया है कि दोबारा ऐसी ही लापरवाही होने पर वेतन निलंबित किया जायेगा . उन्होंने कहा कि तीन बार मवेशियों का चालान करने के बाद संबंधित मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. डीएम ने निर्देश दिया है कि सभी भोजनालयों, ढाबों और अन्य प्रतिष्ठानों में मूल्य सूची चस्पा की जाए. डीएम ने क्षेत्र में जिला पंचायत की व्यवस्थाओं को नाकाफी होने का दावा करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। कहा कि जल्द ही साफ-सफाई आदि की व्यवस्था की जाए । शहर का भ्रमण कर शहर के पेयजल, सड़क आदि का निरीक्षण डीएम पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने किया.