श्रीनगर , PAHAAD NEWS TEAM

आग का तांडव पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर और उसके आसपास के जंगलों में जारी है. अकेले श्रीनगर में अब तक 67 हेक्टेयर वन संपदा जल कर राख हो चुकी है। जंगल की बेकाबू आग को बुझाने के लिए एसडीआरएफ की भी मदद ली जा रही है. एसडीआरएफ की टीमें दो दिनों से कीर्तिनगर में अलग-अलग जगहों पर लगी आग पर काबू पाने में लगी हुई हैं.

आपको बता दें, सीविल सोयम के वन प्रभाग श्रीनगर रेंज में अब तक 67 हेक्टेयर से अधिक जंगल जल कर राख हो गया है. गिरगांव जुकंडी के जंगलों में गुरुवार रात आग धधक गई. वन विभाग की टीम आग पर काबू पाने में लगी रही। काफी मशक्कत के बाद आग पर कुछ हद तक काबू पाया जा सका। वहीं श्रीनगर के पास खोला, श्रीकोट, ऐठाणा, उफल्डा के जंगल भी आग से जलकर राख हो गए हैं.

सीविल सोयम के वन अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि टीम आग बुझाने में जुटी है. कई जगहों पर आग पर काबू पा लिया गया है। अब तक इस रेंज में करीब 67 हेक्टेयर जंगल जल कर राख हो चुका है। जंगल की बेकाबू आग को बुझाने के लिए एसडीआरएफ की भी मदद ली जा रही है. एसडीआरएफ की टीमें दो दिनों से कीर्तिनगर में अलग-अलग जगहों पर लगी आग पर काबू पाने में लगी हुई हैं.