कोटद्वार , पहाड़ न्यूज टीम

आजादी के अमृत महोत्सव पर पूरे देश में हरियाली सप्ताह शुरू हो गया है. इसी कड़ी में आज कोटद्वार के उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह ने देश के पहले सीडीएस स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत के सैंण गांव में पौधरोपण की शुरुआत की. इस मौके पर बिपिन रावत के चाचा भरत सिंह रावत, उद्यमी रविंद्र सिंह और क्षेत्रीय उद्यान प्रभारी नरेंद्र रावत ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

सांसे कम आ रही है, आओ पौधे लगाएंगे हम : कोटद्वार उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता के अमृत पर्व पर कोटद्वार उद्यान विभाग द्वारा हरियाली सप्ताह की शुरुआत दिवंगत जनरल बिपिन रावत के गांव से की जा रही है. उन्होंने कहा कि बिपिन रावत का सपना रहा है कि वे गांव आएं और बागवानी करें. ऐसे में बागवानी विभाग उनके सपने को पूरा करने जा रहा है। बागवानी विभाग द्वारा 1 हेक्टेयर (करीब 50 नाली ) में करीब 150 फलदार पेड़ लगाए जाएंगे।

ग्राम प्रधान ने बताया कि दिवंगत जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत जब भी गांव में आते थे तो खाली जमीन देखकर कहते थे कि गांव के खेतों में बागबानी कर गांव की आजीविका बढ़ाई जा सकती है. अब बागबानी विभाग कोटद्वार ने सैंण गांव में फलदार पौधे लगाकर यह कवायद शुरू की है। चाचा भरत सिंह रावत ने बताया कि मनरेगा से बागबानी का कुछ काम होगा। बागबानी विभाग कोटद्वार द्वारा फलदार आम का बाग लगाया जाएगा।