कोटद्वार , PAHAAD NEWS TEAM

पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाली नदियों में अवैध खनन को लेकर शासन प्रशासन अलर्ट पर है. कोटद्वार विधायक व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कोटद्वार में अवैध खनन की शिकायत मिलने के बाद देर रात क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वैध खनन के स्थानों, चौराहों पर पुलिस गश्त व्यवस्था और शहर में प्रकाश पथ व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण देर रात क्षेत्र के विभिन्न चौराहों से गुजरीं, जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने झंडीचौड़, सिगड्डी कलालघाटी समेत विभिन्न जगहों का जायजा भी लिया. कोटद्वार भाबर के झंडीचौड़ में भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी के पीछे नाले पर अवैध खनन स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने चौराहों पर रोशनी की व्यवस्था भी देखी। साथ ही कोटद्वार नगर निगम से सटे भाबर और जशोधरपुर सिडकुल स्थित कलाघाटी क्षेत्र का भी निरीक्षण किया.

बता दें, कोटद्वार विधायक को कोटद्वार में अवैध खनन और शराब तस्करी को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं. उसके बाद गुरुवार की देर रात कोटद्वार भाबर में पड़ने वाली मालन नदी, खो नदी, तेलीसौत गधेरे का निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से तेलीसौत गधेरे से रात में अवैध खनन का धंधा चल रहा है, जिसके बाद विधायक ने देर रात क्षेत्र का निरीक्षण किया.