श्रीनगर , PAHAAD NEWS TEAM

पौड़ी जिले के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. जल्द ही श्रीनगर कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग भी डबल लेन होने जा रहा है। सरकार भारत माला सड़क योजना (ऑल वेदर रोड ऑल वेदर रोड) के तहत श्रीनगर-नजीबाबाद नेशनल हाईवे को भी जोड़ रही है। इसके लिए केंद्र की ओर से बजट भी जारी कर दिया गया है और डीपीआर को भी मंजूरी दे दी गई है. जल्द ही इस सड़क के टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

इसके साथ ही जिले के लिए एक और अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने लोक निर्माण विभाग खंड एनएच को मलेथा-टिहरी राष्ट्रीय राजमार्ग की डीपीआर तैयार करने को कहा है, जिसके संबंध में एनएच ने इस राजमार्ग की डीपीआर तैयार करने के लिए कंसलटेंसी कंपनी को दिया है. जल्द ही इस सड़क पर भी डबल लेन का काम शुरू किया जाएगा। सड़क परिवहन मंत्रालय ने श्रीनगर से पेड्यूल तक सड़क को डबल लेन बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग को आदेश जारी किया है। इसके तहत डीपीआर को मंजूरी मिल गई है। सड़क निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। अब इस सड़क को चौड़ा करने का ठेका लिया जा रहा है। जल्द ही इस सड़क को चौड़ा करने का काम शुरू हो जाएगा।

इसके साथ ही मलेथा से लेकर बाटाघाट तक की सड़क को भी डबल लेन किया जाना है। इसके लिए भी केंद्र सरकार ने डीपीआर मांगी है। लोक निर्माण विभाग ने इसकी डीपीआर तैयार करने के लिए एक कंपनी को ठेका दिया है। इन दोनों सड़कों के बनने से चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के समय की पहले से ज्यादा बचत होगी। साथ ही एनएच 58 पर वाहनों पर दबाव भी कम होगा। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि श्रीनगर से पेड्यूल तक सड़क चौड़ीकरण का ठेका मिलते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा. साथ ही मलेथा से लेकर बाटाघाट तक केंद्र सरकार ने डीपीआर मांगी है। डीपीआर का ठेका हो चुका है। जल्द ही वित्तीय मंजूरी मिलने के बाद इस सड़क पर भी काम शुरू कर दिया जाएगा।