पौड़ी , पहाड़ न्यूज टीम

बीडीसी की बैठक का आयोजन जिले के सुदूर प्रखंड पोखड़ा में किया गया. इस दौरान डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने बैठक से अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियंता विद्युत, पीएमजीएसवाई कोटद्वार, लोनिवि पाबौ व सिंचाई विभाग के अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है. इतना ही नहीं, स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं देने पर डीएम ने इन अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का भी निर्देश दिया है.

प्रखंड प्रमुख प्रीति देवी की अध्यक्षता में बीडीसी की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कुल 26 शिकायतें मिलीं। बैठक में विद्युत, पेयजल, सड़क, आवारा पशु, स्वास्थ्य सहित अन्य शिकायतें आईं, जिनमें अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया. डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने आवारा पशुओं की शिकायत पर ग्राम पंचायत स्तर पर पशुधन की टैंगिंग कराने , अधूरे सड़क निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

उधर, डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बैठक से अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियंता विद्युत, पीएमजीएसवाई कोटद्वार, लोनिवि पाबौ व सिंचाई विभाग के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है. इतना ही नहीं, स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं देने पर डीएम ने इन अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का भी निर्देश दिया है.