पौड़ी , पहाड़ न्यूज़ टीम

जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य खतरे में है. आए दिन नए-नए कारनामे शिक्षकों के देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अब जिले के सुदूरवर्ती विकासखंड बीरोंखाल से सामने आया है. जहां प्राथमिक शिक्षक को उसकी आदतों के कारण निलंबित कर दिया गया था। शिक्षिका पर शराब के नशे में स्कूल आने और बच्चों को पीटने का आरोप है. सीईओ व प्रभारी डीईओ बेसिक ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है।

पौड़ी जिले के सुदूर बीरोंखाल प्रखंड के 38 वर्षीय सहायक शिक्षक देवेंद्र लाल को शराब के नशे में स्कूल आने और बच्चों को पीटने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं प्रारंभिक शिक्षा प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने बताया कि शिक्षक को स्कूल प्रबंधन समिति राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुंदरखाल की शिकायत व उप शिक्षा अधिकारी बीरोंखाल अजीत भंडारी की जांच के आधार पर निलंबित किया गया है.

उन्होंने कहा कि शिक्षक को स्कूल में शराब पीने के अलावा विभागीय अधिकारियों के आदेशों का उल्लंघन करने और कर्मचारी आचरण नियमों का उल्लंघन करने के लिए दंडित किया गया है. वहीं बीईओ भंडारी ने बताया कि पूर्व में भी शासकीय प्राथमिक विद्यालय सुंदरखाल में पदस्थापित सहायक शिक्षक देवेंद्र लाल की ऐसी शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं. जिस पर उन्होंने मौखिक रूप से शिक्षक को चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय सुंदरखाल में देवेंद्र लाल समेत सिर्फ दो शिक्षक पदस्थापित हैं.

उन्होंने कहा कि इस समय इस स्कूल में करीब 18 बच्चे पढ़ रहे हैं। इस प्रकार के शिक्षक होने से बच्चों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। पौड़ी सीईओ आनंद भारद्वाज ने बताया कि निलंबन अवधि तक शिक्षक को पौड़ी स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच किया जाएगा. उन्होंने उप शिक्षा अधिकारी पाबो को चार्जशीट के आधार पर जांच कर 20 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने का भी निर्देश दिया है.