पौड़ी , PAHAAD NEWS TEAM

जरूरतमंदों की समस्याओं के समाधान के लिए और प्रशासन की पहुंच से दूर तहसील दिवस आयोजित होने से जनता का मोहभंग साफ नजर आ रहा है. जनता दरबार में लोगों की शिकायतें धीरे-धीरे कम होती जा रही हैं। वहीं महत्वपूर्ण शिकायतों का समाधान भी कम होता जा रहा है। पौड़ी जिले के दूरस्थ एवं वंचित विकासखंड बिरखल के जनता दरबार में मात्र 55 शिकायतें (55 शिकायतें) दर्ज की गईं। जिसमें से केवल दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जा सका।

डीएम पौड़ी के निर्देश पर एडीएम ईला गिरी की अध्यक्षता में स्यूंसी तहसील में जिले के सुदूर प्रखंड बीरोंखाल में जनता दरबार का आयोजन किया गया. ऐसे में जिले के सुदूर इलाके बीरोंखाल में जन अदालत पहुंचे प्रशासन के लाव-लश्कर में केवल दो ही समस्याओं का समाधान हो सका. अवशेषों के लिए एडीएम ने इसे संबंधित अधिकारियों को भिजवाया। तहसील दिवस में बिजली, पेयजल, रोजगार व सड़क आदि की शिकायतें प्राप्त हुईं.

एडीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि लोग छोटे-छोटे कार्यों के लिए तहसील या प्रखंड के अनावश्यक चक्कर न लगाएं. ऐसे मामले डीएम के कोर्ट में पहुंचे तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं एडीएम ने तहसील व प्रखंड के फील्ड कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से तैनात करने के भी निर्देश दिए.