श्रीनगर , पहाड़ न्यूज टीम

जल संस्थान के उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 20 हजार लीटर पानी का मुफ्त लाभ मिलना शुरू हो गया है. जिससे उपभोक्ताओं को पानी के मीटरों से आने वाले बिलों से राहत मिलनी शुरू हो गई है. अब पानी के बिल में 20 हजार न्यूनतम खपत लिखी जाने लगी है। इससे पानी का बिल 50 फीसदी तक कम हो गया है। जिससे जल संस्थान को हर दो महीने में करीब 20 से 25 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ेगा।

श्रीनगर विधानसभा के विधायक और उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 2022 के चुनाव में श्रीनगर क्षेत्र के लोगों से वादा किया था कि वह श्रीनगर क्षेत्र के लोगों को हर महीने 20 हजार लीटर पानी मुफ्त में देंगे। . चुनाव जीतने के बाद अपना वादा पूरा करते हुए सबसे पहले उन्हें श्रीनगर क्षेत्र के लोगों को 20 हजार लीटर पानी हर महीने मुफ्त देने का जनादेश मिला. जिससे 2 माह में जिन लोगों के पानी की खपत 40 हजार लीटर से कम है, उनका बिल न्यूनतम आ रहा है।

स्थानीय निवासी गणेश भट्ट, हीरालाल जैन और डाक बंगले के प्रेम लाल पांडे ने बताया कि उन्हें जो पानी का बिल मिला है, वह पहले के मुकाबले आधे से भी कम है. जल संस्थान के सहायक अभियंता कृष्णकांत ने कहा कि उपभोक्ताओं को 20 हजार लीटर पानी नि:शुल्क उपलब्ध कराने के आदेश के चलते अब उपभोक्ताओं को दो माह में 40 हजार लीटर पानी मुफ्त देना होगा. उसके बाद ही दो माह में 40 हजार लीटर पानी पीने के बाद ही अब पानी का बिल तय किया जा रहा है. इससे विभाग को पहले के मुकाबले 20 से 25 लाख का कम कलेक्शन मिल रहा है।