पौड़ी गढ़वाल , पहाड़ न्यूज़ टीम

साइबर ठगी का शिकार हुए युवक को पुलिस ने 50 हजार की राशि लौटा दी है. कस्टमर केयर नंबर की जानकारी मांगने के बाद यह फ्रॉड हुआ है। जब शातिर ने उससे ओटीपी मांगा था। जिसके बाद उनके खाते से पैसे उड़ा दिए गए। वहीं, पैसे वापस मिलने के बाद पीड़ित ने साइबर सेल के काम की सराहना की है.

दरअसल, मामला श्रीनगर कोतवाली इलाके का है. पौड़ी एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि श्रीनगर निवासी सुनील कुमार नैथानी ने अप्रैल माह में ऑनलाइन खरीदारी करने वाले ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के कस्टमर केयर नंबर की जानकारी मांगी. इस पर कस्टमर केयर ने उन्हें सारी जानकारी दी।

बाद में पीड़ित सुनील को कस्टमर केयर नंबर से कॉल बैक आया और कस्टमर केयर ने उससे कुछ ओटीपी नंबर की जानकारी मांगी। पीड़ित का ओटीपी नंबर देने के कुछ ही सेकेंड में एक मैसेज आया कि उसके खाते से 75 हजार की राशि उड़ा ली गई है. जिस पर पीड़ित को काफी नुकसान हुआ। इसकी शिकायत उन्होंने 26 अप्रैल को पुलिस में की थी।

एसएसपी ने मामले की जांच की जिम्मेदारी एएसपी मनीषा जोशी और नोडल अधिकारी साइबर क्राइम व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी को सौंपी। साइबर सेल की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित के खाते से काटी गई राशि के लेन-देन का ब्योरा हासिल किया गया.

पीड़ित के खाते से काटी गई राशि के संबंध में पेमेंट गेटवे के नोडल अधिकारी से पत्राचार किया । पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद पीड़ित के खाते से कटी राशि, 50 हजार रुपये लौटाए. जिस पर पीड़ित ने काम की सराहना करते हुए साइबर सेल का शुक्रिया अदा किया.