पौड़ी , पहाड़ न्यूज टीम

प्रभारी उपजिलाधिकारी पौड़ी अजयबीर सिंह (प्रभारी एसडीएम अजयबीर सिंह) ने विभाग कोट एवं खिर्सू प्रखंड, बाल विकास, पशु चिकित्सा अधिकारी एवं कृषि विपणन केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्रखंड कार्यालय खिर्सू ब्लॉक के 3 कर्मियों के अनुपस्थित रहने पर एसडीएम ने स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं, कृषि विपणन केंद्र के निरीक्षण के दौरान कार्यालय में ताला लगा मिला. जिस पर एसडीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

प्रभारी उपजिलाधिकारी पौड़ी अजयबीर सिंह ने कोट व खिर्सू प्रखंड कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया तो प्रखंड में कर्मचारियों का हाल देख एसडीएम दंग रह गए. औचक निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पाया कि प्रखंड कार्यालय खिर्सू में पदस्थापित 3 कर्मी बिना अनुमति के अनुपस्थित पाये गये. उन्होंने प्रखंड विकास अधिकारी को संबंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने खिर्सू अंतर्गत कृषि विपणन केंद्र को बंद पाया। जिस पर एसडीएम ने संबंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है।