पौड़ी गढ़वाल , PAHAAD NEWS TEAM

योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण का जश्न बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, लेकिन उत्तराखंड में भी यह जश्न काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है.

उनके पैतृक गांव में लोगों ने उनके शपथ ग्रहण के दिन ढोल-दमाऊं की थाप पर नाचकर योगी आदित्यनाथ की उपलब्धि का जश्न मनाया. योगी आदित्यनाथ मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं। उनके दोबारा सीएम बनने पर जहां उनकी मां उत्साहित थीं, वहीं उनकी बहन भावुक हो गईं. योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि यूपी भले ही हो, लेकिन उनका उत्तराखंड से जन्म का रिश्ता है। कभी अजय सिंह बिष्ट के नाम से मशहूर योगी आदित्यनाथ का गांव पंचूर में है. यहां गांव के लोग ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाच-गाकर जश्न मना रहे हैं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी और उनकी बहन शशि पयाल भी काफी उत्साहित नजर आ रही थी . मां और बहन शशि का कहना है कि, वह अपने भाई को बताना चाहती हैं कि पिछली बार जैसे उन्होंने लोगों की सेवा की थी, इस बार भी उसी भावना के साथ काम करें. आपको बता दें कि 37 साल बाद यूपी में ऐसा वक्त आया है, जब किसी नेता ने लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली। यूपी में बीजेपी को भारी जीत मिली है. योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही वह राज्य के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं, जिन्होंने पांच साल पूरे करने के बाद फिर से सत्ता संभाली है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में योगी आदित्यनाथ शामिल हुए थे. इसी तरह सीएम पुष्कर सिंह धामी भी विशेष अतिथि के तौर पर योगी आदित्यनाथ उर्फ अजय सिंह बिष्ट के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे .