पौड़ी : पौड़ी के यमकेश्वर प्रखंड के माला गांव के पास देर रात ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे की जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. घायल ट्रक चालक को खाई से बाहर निकाला गया। चालक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

एसडीआरएफ के मुताबिक करीब 2:50 बजे चौकी ढालवाला द्वारा एसडीआरएफ को सूचना मिली कि ट्रक मोहन चट्टी के अंदर शाखा रोड पर माला गांव के पास खाई में गिर गया है. सूचना मिलने पर एसडीआरएफ चौकी ढालवाला से बचाव दल रात में ही मौके के लिए रवाना हो गया। घटना स्थल पर ट्रक 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। एसडीआरएफ की बचाव टीम ने कठिन परिस्थितियों में ट्रक तक पहुंच बनाई। ट्रक में सवार एकमात्र व्यक्ति चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे टीम ने स्ट्रेचर से सड़क पर लाकर 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया।

घायल ट्रक चालक का नाम रवि पुत्र भवानी लाल है, जिसकी उम्र 27 वर्ष है। रवि चमोली के गौचर का रहने वाला बताया जाता है।