पौड़ी : जिले के द्वारीखाल प्रखंड के खड़ेती गांव के श्रेष्ठ नेगी ने ऑल इंडिया ओपन स्केटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रौशन किया है. श्रेष्ठ नेगी ने आयोजित अखिल भारतीय स्केटिंग चैंपियनशिप में निजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, श्रेष्ठ नेगी को गोल्ड मेडल मिलने से परिवार काफी खुश है.

उत्‍तराखंड न्यूज़ : उत्तराखंड सरकार पहली बार कर रही कांवड़ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन, जानिए प्रक्रिया

श्रेष्ठ नेगी ने बताया कि उन्होंने 5 साल की उम्र से स्केटिंग शुरू कर दी थी। 6 साल की उम्र में उन्होंने नागपुर में आयोजित इंटरनेशनल ओपन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। दिल्ली के बाल भवन में आयोजित चैंपियनशिप में देश के 8 राज्यों की टीमों ने भाग लिया। फिलहाल मैं पीडीकेपी एकेडमी दिलशाद गार्डन से ट्रेनिंग ले रहा हूं। श्रेष्ठ नेगी दिल्ली में 10वीं कक्षा में पढ़ते हैं। अब भविष्य में स्पोर्ट्स में करियर बनाना चाहते हैं।

इसके लिए अकादमी में चार घंटे की ट्रेनिंग ली जा रही है। श्रेष्ठ के पिता विकास नेगी जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सीआरपीएफ में तैनात हैं और मां शिप्रा गृहिणी हैं. श्रेष्ठ नेगी के कोच कुणाल कुमार का कहना है कि श्रेष्ठ में खेल के प्रति जुनून है। भविष्य में बेहतर करेंगे। वहीं उनकी इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।