पौड़ी, PAHAAD NEWS TEAM

जिले की मित्र पुलिस 7.50 लाख रुपये के साइबर ठगी के मामले को सुलझाने में सफल रही है. पुलिस ने महज 10 दिनों के अंदर इस मामले को सुलझा लिया है। साथ ही साइबर ठगी का शिकार थलीसैंण के चौथान पट्टी के डांग गांव निवासी नारायण सिंह को भी पैसे वापस कर दिए गए हैं.

बता दें कि एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने साइबर ठगी के शिकार जिले के थलीसैंण निवासियों को 7.50 लाख की राशि लौटा दी है. एसएसपी ने बताया कि थलीसैंण के डांग गांव निवासी नारायण सिंह पुत्र नयन सिंह ने 26 फरवरी को कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने कहा कि ऑनलाइन धनराशि भेजते समय यह राशि 7 लाख 51 हजार रुपये है. उनके खाते से पैसे निकाल लिए गए।

शिकायत पर एसएसपी पौड़ी चौहान ने एएसपी मनीषा जोशी के नेतृत्व में टीम गठित की. टीम को खाते से निकाली गई राशि के लेन-देन का विवरण प्राप्त हुआ। साथ ही ऑनलाइन लेनदेन के लिए गेटवे कंपनी के नोडल अधिकारी से भी पूछताछ की। उन्होंने बताया कि पैसे का लेन-देन एम-पे नाम के ऑनलाइन गेटवे के जरिए किया गया था, पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की और पूरी रकम पीड़ित के खाते में लौटा दी. पीड़ित ने एसएसपी पौड़ी और उनकी टीम को धन्यवाद दिया है.